Delhi News: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शब्दबाणों से प्रहार करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, चोर चोरी करके चला जाए, ये संभव नहीं है. चोरी करने की आदत ही ऐसी है. 10 साल दिल्ली हाल है, कर गए कमाल. नौटंकी, भ्रष्टाचार, चाल पर चाल, वाह केजरीवाल, वाह रे केजरीवाल!