पेड़ पर लगे हुए नारियल तो आप सबने देखें होंगे. ऐसे में आपके मन में सवाल भी उठता होगा की इतने ऊंचे पेड़ पर लगे हुए नरिलयाल में आखिर पानी खा से आता होगा और तो और गर्मियों में नारियल का पानी आपके हेल्थ के भी काफी फायदेमंद होता हैं. तो आइए जानते हैं नारियल में पानी कहां से आता है और कैसे अंदर बनती है मलाई ..