Alka Lamba Jantar Mantar Protest: लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग का राखी थी, लेकिन लांबा ने उस पर चढ़ गईं. उन्होंने कहा कि सरकार से जरूरी कदम उठाने की बात कही, ताकि आधी आबादी (महिलाओं) को राजनीति में बड़ी आवाज मिल सके.