Congress social justice conference: दिल्ली में कांग्रेस के सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जहां राहुल ने लाउडस्पीकर और दर्जी की कहानी सुनाते हुए तंज कसा है. राहुल गांधी ने खुद को मीडिया द्वारा नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बताए जाने पर कहा कि मनरेगा जैसे मुद्दों पर आवाज उठाने वाला नॉन सीरियस कैसे हो सकता है. इस से एक कहानी को जोड़ते हुए राहुल ने कहा कि 1000 लोगों की भीड़ में 10 लोगों के पास माइक्रोफोन और हेडफोन होंगे तो बाकी 900 लोग उनके लिए नॉन सीरियस होंगे. देखें वीडियो