आगमी लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.आज दादरी की नई अनाज मंडी में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी. जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा के अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. आज की रैली में पूर्व CM हुड्डा बंशीलाल के गढ़ चरखी दादरी में अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे.