Shooting Champion Suruchi Phogat: पेरू के लीमा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में झज्जर के गांव सासरौली की सुरूचि फौगाट ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने इलाके का नाम रोशन किया है. बेटी के इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने पर परिजनों के चेहरे खुशी से चमक उठे. गुरुवार को सुरूचि के परिजनों ने अपने पैतृक आवास पर ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी साझा की. सुरूचि के पिता इन्द्र सिंह का कहना है कि उन्होंने ही सुरूचि में खेल के प्रति जुनून पैदा किया. जिसके चलते वह आज इस मुकाम तक पहुंची है. उन्होंने बेटी द्वारा पूर्व में जीते गए मेडल भी मीडिया के सामने दिखाए. उनका कहना है कि उनकी इच्छा है कि सुरूचि कॉमनवेल्थ, एशियन और ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करे और अधिक से अधिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करे. वहीं मां सुदेश ने बताया कि सुरूचि को चूरमा, दाल और देसी घी बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि गांव वापसी पर सुरूचि का स्वागत इन्हीं व्यंजनों से किया जाए.