Delhi News: दिल्ली से बुधवार को 400 यात्री की पहली टीम हज के लिए रवाना हो रही है. इसको लेकर केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और हज यात्रियों को शुभकामनाएं देने आया हूं. दिल्ली से 400 यात्री की पहली टीम हज के लिए जा रही है और उम्मीद है कि उनकी हज यात्रा सफल हो. हज कमेटी के चेयरपर्सन और उनकी टीम ने व्यवस्था बहुत अच्छी की है. इस यात्रा के लिए जो भी व्यवस्था करनी चाहिए थी वो हमने किया है ताकि लाखों हज यात्रियों की तमन्ना पूरी हो.