Delhi News: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले कहा कि देश लोकतंत्र और संविधान से नहीं बल्कि तानाशाही से चल रहा है, लेकिन हम इस तानाशाही को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि AAP का विधायक दल राष्ट्रपति से मिलने जा रहे है, क्योंकि आखिरकार इस देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है. यहां सैकड़ों CRPF दल के जवानों को एकत्रित किया गया है. ऐसा क्यों? क्या AAP के विधायक दल को डराने की कोशिश की जा रही है.