Delhi News: दिल्ली को सीएम रेखा गुप्ता ने फुलेरा की पंचायत बना दिया है. दिल्ली आप प्रदेश अध्यक्ष के सौरभ भारद्वाज ने जीपीएस टैंकर को लेकर सीएम रेखा गुप्ता और उनकी सरकार पर वार किया. उन्होंने कहा कि सरकार का जो मन आता है, झूठ फरेब करती है. दिल्ली में आप सरकार बनने के बाद से ही टैंकरों में GPS लगे हुए हैं. वहीं सीएम कह रही है, हमने जीपीएस लगे टैंकर शुरू किए. साथ ही कहा कि पैसों और पेट्रोल डीजल की बर्बादी की गई.