Operation Sindoor : दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल ए. के. भारती ने कहा कि मैं आपको रामचरितमानस की कुछ पंक्तियाँ याद दिलाना चाहता हूँ. याद कीजिए वह पंक्ति. विनय न माने जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति बोले राम सकोप तब भय बिनु होय न प्रीति. समझदार के लिए इशारा ही काफी है. हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी. इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था. अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया.