Atishi Power Cut: दिल्ली में पावर कट की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एक बार फिर राजधानी में बिजली कटौती हो रही है और इतनी गर्मी में घंटों बिजली गुल रहती है. भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का दावा किया था. लेकिन अब शहर घंटों-घंटों के पावर कट से जूझ रहा है. आतिशी ने दावा किया कि सोमवार रात कई इलाकों में बिजली कटौती हुई. कल दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इस तपती गर्मी में भी रात के समय कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली नहीं थी. सीएम रेखा गुप्ता पर तंज कसते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कोई पावर कट नहीं लग रहे हैं. लोग तो खुद मोमबत्ती जलाकर कैंडल लाइट डिनर कर रहे हैं. आप दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में दिल्लीवालों का मज़ाक मत उड़ाइए.