Rekha Gupta Video: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार के बजट में हर वर्ग का खास ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से मिले सुझावों को भी अपने बजट में शामिल किया है. एनसीआर क्षेत्र के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50,000 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही सड़क और पुल के बुनियादी ढांचे के लिए 3843 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. झुग्गी-झोपड़ियों और कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.