Bulldozer Action : दिल्ली के वजीरपुर स्थित जेलरवाला बाग इलाके में आज सुबह से डिमॉलिशन की बड़ी कार्रवाई चल रही है. लगभग 300 अवैध झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. इस कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार के हंगामे से बचने के लिए भारी पुलिस बल, अर्धसैनिक बल और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है. इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों में से 1600 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अशोक विहार में फ्लैट दिए गए हैं, जबकि 200 झुग्गीवासियों को कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला है. वहीं प्रशासन अब 300 अवैध झुग्गियों को पूरी तरह खाली करा रहा है. डीडीए डिमॉलिशन की यह कार्रवाई लगातार जारी है और इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.