Bulldozer Action : बुराड़ी के केशव नगर इलाके में चला DDA का बुलडोज़र 2041 मास्टर प्लान के तहत बड़ा डिमोलिशन अभियान में बुराड़ी के केशव नगर इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 2041 मास्टर प्लान योजना के तहत एक बड़ा डिमोलिशन अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत जीटी करनाल नेशनल हाईवे से नाले के किनारे होते हुए यमुना नदी तक 80 मीटर चौड़ा अर्बन एक्सटेंशन रोड बनाया जाएगा. इस दौरान केशव नगर की मुख्य मार्केट और कई मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. DDA द्वारा अगले दो महीनों में नाले के किनारे बसे अन्य अवैध निर्माणों को भी हटाया जाएगा. इस कार्रवाई में बुराड़ी के केशव नगर क्षेत्र की अवैध रूप से बसी कॉलोनियों और दुकानों को भी गिरा दिया गया. जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. DDA अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश और लैंड पुलिंग पॉलिसी के तहत की जा रही है.