Delhi News: शाहदरा में गुरुवार को एमसीडी का बुलडोजर चला, दुर्गापुरी चौक से लेकर लोनी रोड तक सड़क पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एमसीडी और रेवेन्यू विभाग की टीमें भी मौके पर मौजूद थीं. एसडीएम ने बताया कि इस कार्रवाई की पहले से तैयारी की गई थी. कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि लोनी रोड पर ट्रैफिक की गंभीर समस्या है. दुकानदार और ठेलेवाले सड़कों पर कब्जा कर बैठे हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए बुलडोजर की कार्रवाई की गई. एसडीएम ने यह भी बताया कि आज की कार्रवाई सड़क के एक ही तरफ की गई है, और कुछ दिनों बाद दूसरी साइड पर भी एक्शन लिया जाएगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आज जो अतिक्रमण हटाया गया है, वह दोबारा न लगाया जाए. यदि ऐसा पाया गया, तो अगली बार सीधे पचास हजार का चालान काटा जाएगा. वही इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.