LG VK Saxena: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना द्वारा लिखी गई खुली चिट्ठी पर निशाना साधा है. एलजी की चिट्ठी पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि चिट्ठी की भाषा बहुत गंदी है. केजरीवाल ने कहा कि हम तीन बार चुनाव जीते हैं, एलजी को भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए. वहीं केजरीवाल ने कहा कि एलजी ने अफसरों को बुलाकर धमकाया.