Rekha Gupta News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जीपीएस लैस टैंकर को लेकर कहा कि जब ये टैंकर आपके बीच पहुंचेंगे तो जनता की निगरानी में काम करेंगे. हम पूरी कोशिश की हर काम में पारदर्शिता हो. कहीं भी भ्रष्टाचार के लिए लीकेज नहीं रहेगी. न पानी की लीकेज रहेगी न भ्रष्टाचार की लीकेज रहेगी.