Delhi Building Fire: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक बिल्डिंग में चल रही सात कंपनियां जलकर खाक हो गईं. इस भीषण अग्निकांड से करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ है. सूचना पर पहुंचे 20 से ज्यादा दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें बाइक सवार युवक वहां आते और आग लगाने के बाद फरार होते नजर आए हैं. आग ने देखते-देखते वहां खड़े वाहन और बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया. कंपनी संचालकों ने मामले की जांच करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.