Delhi Crime News: दिल्ली में चेन स्नैचिंग के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस पर ऐश्वर्या सिंह अतिरिक्त डीसीपी दक्षिण-पश्चिम ने बताया कि एक महिला आर.के. पुरम सेक्टर-1 स्थित अयप्पा मंदिर से निकल रही थी. तभी बाइक सवार दो लोगों ने उसकी चेन छीन ली. घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और करीब 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इन आरोपियों की गतिविधियों का 26 किलोमीटर के दायरे में पीछा करते हुए उनका रूट तैयार किया गया. जैसे ही एक आरोपी को पकड़ा गया. उसके पास से एक सोने की चेन बरामद हुई. इसके बाद एक जाल बिछाया गया और दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.