Delhi Crime Video : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. डबल E ब्लॉक में दिनदहाड़े एक स्कूटी चोरी हो गई. स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन थाना पुलिस ने शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने की बात कहकर कार्रवाई नहीं की. इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं. पुलिस की लापरवाही और ढीले रवैये से जनता में गुस्सा है. वही स्थानीय लोग सख्त कदम और सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.