Delhi Crime: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके से मर्डर का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक दो लड़कों पर चाकू से हमला करते दिख रहे हैं. इस वारदात में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इंदिरा पार्क कॉलोनी में जब लकी और उसका दोस्त अजय अपने घर के पास दूसरी गली में खड़े थे, तभी 3 युवक उनके पास आए और मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते उनमें से एक ने चाकू निकालकर दोनों पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. घटना में अजय को मौत हो गई, जबकि लकी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.