Delhi Crime News: शकरपुर थाना क्षेत्र में लूट की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे रश्मि जैन नाम की महिला अपनी बहन को छोड़कर घर लौट रही थी, तभी अचानक पीछे से एक युवक आया और उसकी गर्दन दबा दी, जिससे महिला बेहोश हो गई. बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन और बालियां लूट लीं और स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गया. महिला कुछ समय तक बेहोश पड़ी रही, होश में आने के बाद वह डर के मारे किसी को कुछ नहीं बता पाई, लेकिन बाद में घर पहुंचकर परिवार को घटना की जानकारी दी. महिला अभी भी इतनी डरी हुई है कि पुलिस को शिकायत देने से हिचकिचा रही है. इस पूरी वारदात का CCTV वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.