DDA Palash Festival 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आयोजित पलाश महोत्सव प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अनूठा अनुभव लेकर आया. यह दो दिवसीय पुष्प महोत्सव 22 और 23 फरवरी 2025 को द्वारका के ग्रीन पार्क सेक्टर 16 में आयोजित किया जा रहा है. इस महोत्सव का उद्देश्य दिल्ली में हरियाली को बढ़ावा देना और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है.