Delhi Fire Accident: राजधानी दिल्ली के जगतपुरी में सवारियों से भरी AC क्लस्टर बस में आग लग गई. पीछे से आ रहे बाइर सवार ने ड्राइवर को आग लगने की जानकरी दी, जिसके बाद बस को रोक कर सवारियों को उतारा गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं और आग पर काबू पा लिया गया है.