Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी में 17 झुग्गियों में अचानक आग लग गई, जिससे सैकड़ों परिवारों का आशियाना तबाह हो गया. इसके बाद हालात यह हैं कि यहां लोगों के पास न तो खाने के लिए कुछ है और न ही सिर के ऊपर कोई छत. शासन-प्रशासन के तमाम लोग यहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद आश्वासन दिया और फिर चले गए. अब ये तमाम लोग तपती गर्मी में खुले आसमान के नीचे दिन गुजारने को मजबूर हैं. ऐसे में लोग अब मदद की गुहार लगा रहे हैं. ताकि वे अपना जीवनयापन कर सकें.