Delhi Fire Video: रोहिणी सेक्टर-11 में एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पास की मोबाइल दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों ने पूरी तीन मंजिला इमारत को घेर लिया. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.