Delhi Fire News: दिल्ली के शाहदरा स्थित मोतीराम मोतीराम रोड पर ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लगी. आग लगने की सूचना सुबह 6.40 पर पुलिस को मिली. आग से झुलसकर 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल अवस्था में अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक जितेंद्र महाजन ने इस पूरी घटना पर दुख जताया. आग लगने का कारण बैटरी के फटना बताया जा रहा है.