Delhi Python Video: दिल्ली के NTPC बदरपुर में गुरुवार दोपहर को एक विशाल अजगर दिखाई दिया, जिसे बच्चे पत्थर मारकर तंग कर रहे थे. वहीं स्थानीय समाज सेवी पवन ठाकुर, अध्यक्ष युवा शक्ति मोर्चा, गौतमपुरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजगर का रेस्क्यू किया और एनटीपीसी बदरपुर से पकड़कर सूरजकुंड के जंगलों में छोड़ आए. इस अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई और लोग डर कर इसे तुरंत जंगल में छोड़ने की बात कही.