Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली में श्रद्धालु बड़ी संख्या में हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. इसके अलावा यमुना जी मरघट हनुमान मंदिर में भी हर साल की तरह इस बार भी लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर भी छतरपुर मंदिर में पूजा करने पहुंचे.