AAP BJP Clash Over Free cylinder: दिल्ली में होली पर फ्री सिलेंडर देने को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. आईटीओ पर गुरुवार को आप विधायक कुलदीप कुमार ने बीजेपी को जुमले की पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि आज छोटी होली है. होली पर फ्री सिलेंडर देने का दिल्ली की बीजेपी ने वादा किया था. लोगों को जब तक फ्री सिलेण्डर नहीं मिल जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी और AAP नेता झूठ, अहंकार और टकराव की राजनीति करते हैं. इसीलिए दिल्ली की जनता ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.अब इन्हें सिलेंडर की चिंता हो रही है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. हर काम को नियमानुसार करने के लिए कुछ प्रशासनिक अनुमति की जरूरत होती है। सचदेवा ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी का हाल कांग्रेस से भी बुरा होने वाला है.