Swati Maliwal video: राज्यसभा में बुधवार को सांसद स्वाति मालीवाल ने यातायात नियमों की अवहेलना कर सड़क पर ई रिक्शा चलाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कई E-Rickshaw चालक रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रेड सिग्नल की अनदेखी कर और बीच सड़क पर गाड़ी को रोककर तादात से ज्यादा सवारी बैठाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सांसद ने कहा कि लोगों की जान कीमती है. नियमित करना जरूरी है. नियम सब पर लागू होने चाहिए.