Delhi Accident News : दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बीती रात तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार ने एक साइकिल सवार और झुग्गी में टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और 19 वर्षीय कार चालक को कार सहित गिरफ़्तार कर लिया गया है. पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े तीन बजे जनकपुरी पुलिस स्टेशन में पीसीआर कॉल के ज़रिए घटना की सूचना मिली थी. पुलिस के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग घायल हैं. जिसमे एक महिला जो गर्भवती थी. पुलिस मामले की जांच जारी है.