Delhi Fire video: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रविवार देर रात एक निजी अस्पताल में अचानक आग लग गई. आग बेसमेंट में भड़की जहां कोई मरीज नहीं था, लेकिन इसके कारण पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया और लाइट बंद हो गई. इससे आईसीयू में भर्ती कई मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा. फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद कई घंटों की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. हादसे की जांच जारी है. हाल ही में विवेक विहार के अस्पताल में आग लगने से मासूम बच्चों की जान गई थी, जिससे यह घटना और चिंताजनक हो जाती है.