Delhi Metro Suicide News: दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 मेट्रो स्टेशन से सोमवार दोपहरछलांग लगाकर एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की. शख्स मेट्रो स्टेशन पर लटका हुआ नजर आया. बहुत देर तक शख्स लटका रहा, फिर उसने वहां से छलांग लगा दी. मेट्रो स्टेशन से गिरते हुए शख्स का वीडियो सामने आया है. व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है, मगर उसे को अस्पताल लेकर जाया गया है.