Building Collapsed in Mustafabad: दयालपुर थाना क्षेत्र के शक्ति विहार इलाके में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरी दिल्ली को झकझोर कर रख दिया है. शुक्रवार की सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. आसपास के लोग पहले तो कुछ समझ ही नहीं पाए, लेकिन अगले ही पल मलबे से उठती चीखें और धूल के गुबार ने माहौल को मातम में बदल दिया. बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबे को हटाने का काम शुरू हुआ. लेकिन जैसे-जैसे जेसीबी मशीन आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे मलबे के नीचे से एक के बाद एक लाशें निकलती रहीं. पहली लाश एक महिला की थी, जो अपनी तीन साल की बच्ची को सीने से लगाए हुए थी. मां-बेटी की हालत देख बचावकर्मियों की आंखें भी नम हो गईं. इसके बाद एक युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. धीरे-धीरे लाशों की संख्या बढ़ती गई. वीडियो सामने आने के बाद लोगों का दिल दहल उठा है. मलबे से चीखते लोगों की आवाजें, रोते-बिलखते परिजन और हर तरफ पसरा मातम… ये दृश्य किसी भयावह सपने से कम नहीं हैं. NDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. यह हादसा एक बार फिर से सवाल खड़ा करता है कि आखिर कब तक लापरवाही की कीमत आम जनता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी. मुस्तफाबाद की इस त्रासदी ने न सिर्फ कई परिवार उजाड़ दिए, बल्कि एक सिस्टम की बेरुखी को भी उजागर कर दिया है.