Delhi Cylinder Blast News: दिल्ली में नबी करीम स्थित मोतिया खान में रविवार को एक मकान में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने के बाद पहुंचे दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे, तभी मकान में रखा सिलेंडर फट गया. हादसा इतना वीभत्स था कि सिलेंडर के साथ घर की दीवार उड़ गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो दमकलकर्मी घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा मोतिया खान के गली नंबर 4 स्थित एक मकान में हुआ.