दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में इजाफा देखने को मिल रहा है. ओवरऑल AQI 376 के आस पास दर्ज किया गया है. ये बेहद खराब श्रेणी में आता है. बीते दिनों के मुकाबले अंको में इजाफा. इसके साथ ही दिल्ली में ठंड भी बढ़ती हुई नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है.