Atishi Video: नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि मार्च के महीने में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पावर कट की समस्या बनी हुई है. यह कोई सामान्य स्थिति नहीं है. दिल्ली में पिछले 10 साल से लगातार 24 घंटे बिजली आ रही है. केंद्र सरकार के अपने आंकड़े ये बात बताते हैं. भाजपा की इतनी अक्षमता है कि उन्हें सरकार बनाए सवा महीना हुआ है और इतने में ही उन्होंने दिल्ली की अच्छी बिजली व्यवस्था बिगाड़ दी है. आज इस मुद्दे को हम दिल्ली विधानसभा में उठाएंगे.