Delhi News: आजाद मार्केट के पास पुल मिठाई इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. देर रात करीब 2 बजे एक बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई. यह बिल्डिंग एक पुरानी संरचना की थी, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर सूटकेस और तिरपाल की दुकानें थीं. हादसे के समय बिल्डिंग के नीचे एक ट्रक खड़ा था जो मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में 46 वर्षीय मनोज नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दमकल कर्मियों ने उसे मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मनोज उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि घटना स्थल के पास ही मेट्रो का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिससे आसपास की इमारतों पर असर पड़ सकता है. मौके पर दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.