Delhi News: टैगोर गार्डन इलाके में बरसात के बाद एक बड़ा हादसा हुआ. सोमवार को शाम मुख्य सड़क पर बारिश के कारण बिजली का एक खंभा ट्रांसफार्मर समेत महिला की स्कूटी पर गिर गया. महिला इससे बाल-बाल बच गई, लेकिन उसकी स्कूटी खंभे के नीचे दब गई. यह पूरा हादसा cctv कैमरे में कैद हो गया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी. फिर स्कूटी को खंभे के नीचे से निकाला गया, स्कूटी यूपी नंबर की थी. पुलिस ने भी मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है. राजौरी गार्डन थाने की पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है.