Delhi News: दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. ट्रांसफार्मर 33,000 वोल्ट का था और उसके ठीक पास दो अन्य ट्रांसफार्मर भी मौजूद थे. गनीमत रही कि दमकल कर्मियों ने समय पर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. डॉक्टरों का हॉस्टल भी महज 5 मीटर की दूरी पर था. यदि आग फैलती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी. लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ और तेजी से कार्रवाई के कारण करीब 30 से 35 मिनट में आग बुझा दी गई. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.