Power Cut in Delhi: दिल्ली में पावर कट को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक तरफ विपक्ष दिल्ली सरकार पर बिजली कटौती को लेकर लगातार निशाना साध रहा है, वहीं दिल्ली सरकार इन आरोपों से इनकार कर रही है. पावर कट की असल सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ग्राउंड पर पहुंची. त्रिलोकपुरी में लोगों ने बताया कि सुबह 10 बजे से लाइट नहीं है और यह मरम्मत के कारण हो रहा है. वहीं शंकरपुर में भी लोगों ने बिजली कटने की शिकायत की. गुरुवार रात को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अचानक लाइट चली गई, जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है. हालांकि इस वीडियो की अब तक किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन लोग लगातार बिजली की परेशानी की शिकायत कर रहे हैं.