Atishi on BJP: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. वहीं, उन्होंने कहा कि ये शाह ने भी माना कि ED का मकसद मुख्यमंत्री केजरीवाल को अरेस्ट करना था. इसके साथ ही प्रज्वल रेवन्ना मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बीजेपी को महिला विरोधी बताया. आतिशी ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग को बंद करने की कोशिश की जा रही है. देखिए पूरा वीडियो.