Delhi News: दिल्ली के कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में DDA द्वारा लगाए गए नोटिस के अनुसार आज झुग्गियों को खाली करने की आखिरी तारीख है. करीब 1200 से ज्यादा परिवार यहां 30 से 40 साल से रह रहे हैं. DDA ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई तय की है और कहा है कि अगर झुग्गियां खाली नहीं की गईं. तो बुलडोजर चलाया जाएगा और सामान की जिम्मेदारी लोगों की होगी. इस फैसले के खिलाफ झुग्गीवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं उनका कहना है कि उनके पास आधार कार्ड, वोटर ID और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज हैं, फिर भी उन्हें हटाया जा रहा है. वही नेता विपक्ष और कालकाजी की विधायक आतिशी लोगों से मिलने पहुंचीं और पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार झुग्गीवासियों से झूठे वादे कर रही है और 40% लोगों को अब तक मकान नहीं मिला.