Manoj tiwari holi song : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है और जो लोग किसी भी तरह का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वह अच्छा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि होली वाले होली मनाएं और जुम्मा वाले जुम्मा मनाएं। सांसद मनोज तिवारी ने 'होरी खेले रघुवीरा' गाकर सभी को होली की बधाई दी.