Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज निर्मल विहार में बड़ी कार्रवाई की गई. अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। अधिकारियों के अनुसार, यह कॉलोनी बिना किसी मंजूरी और नक्शा पास कराए ही विकसित की जा रही थी. कार्रवाई के दौरान कई निर्माणाधीन मकान और अस्थायी ढांचे ध्वस्त किए गए. कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते किसी प्रकार की झड़प नहीं हुई. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी यदि किसी ने सरकारी या आरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण किया, तो उसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी.