Delhi News : दिल्ली के केशव नगर गढ़ी खुसरो इलाके में नोटिस चिपकाने के बाद आज घर खाली करने का आखिरी दिन कुछ लोग मकान खाली करके घर को छोड़कर जा चुके हैं तो कुछ लोग अभी भी अपने ही घरों में रहकर अपने घरों को खाली करने के लिए तैयार नहीं है. उनका मानना है कि जिस मकान को उन्होंने तिनका-तिनका करके बनाया. उस मकान को वह DDA की भेंट नहीं चढ़ने देंगे. साथ ही डिमोलिशन की कार्यवाही प्रशासन करें उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. परंतु DDA विभाग डिमोलेशन करने से पहले जिन मकानों में लोग रह रहे हैं उनके रहने की व्यवस्था करें और मकान को तोड़ने के बाद मुआवजा उनको दिया जाए यह मांग लगातार परिवार कर रहा है.