Delhi News : दिल्ली के गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र के लोनी गोल चक्कर इलाके में झुग्गी बस्ती पर हुई बुलडोज़र कार्रवाई के तीन दिन बाद भी कई परिवार सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं. लोहार समुदाय की लगभग 50 झुग्गियां प्रशासन ने हाई कोर्ट के निर्देश पर यह कहकर गिरा दीं कि ये अवैध निर्माण हैं. अधिकारियों का कहना है कि पहले कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन लोगों का आरोप है कि उन्हें केवल मौखिक सूचना दी गई. झुग्गीवासी बताते हैं कि सांसद और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधियों ने उन्हें भरोसा दिया था कि हटाया नहीं जाएगा. अब वे गर्मी में खुले आसमान के नीचे बिना छांव, पानी और भोजन के रह रहे हैं. महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं. राहत के लिए कोई मदद नहीं मिल रही और प्रशासन मदद करने वालों को भी रोक रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार ने उन्हें सड़क पर छोड़ दिया है.