Bulldozer Action: दिल्ली के बुराड़ी इलाके के वेस्ट कमल विहार में प्रशासनिक अधिकारियों का पीला पंजा चला. जहां हाई कोर्ट के आदेशों पर कमल विहार के बी ब्लॉक में अवैध कॉलोनी घोषित करते हुए डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू होने से पहले मकानों पर नोटिस चस्पा किए गए थे. लेकिन प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय लोगों ने हाथों में झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में डीडीए विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रही.