Bulldozer Action : दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन के पास रामा रोड शिव बस्ती में रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक के पास बनी झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया. यहां करीब 300 से ज्यादा झुग्गियां थीं. बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे पिछले 30 सालों से यहां रह रहे हैं और बिना किसी नोटिस के यह कार्रवाई अचानक की गई. अब लोगों का कहना है कि वे अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं. इस कार्रवाई को लेकर झुग्गीवासियों में भारी नाराजगी है और उन्होंने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है.